Bhulekh naksha Lucknow, Lucknow bhu naksha, Lucknow Bhulekh, Lucknow Bhulekh khasra khatauni, Lucknow Bhulekh khasra khatauni online, Lucknow Bhulekh nakal, Lucknow Bhulekh online land records verification, भू नक्शा लखनऊ, भूलेख लखनऊ
Bhulekh naksha Lucknow: आज के इस artical के माध्यम से हम सभी जाएंगे भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश Lucknow ऑनलाइन घर बैठे कैसे देखें आपको पता ही होगा कि भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश lucknow कि हमें पहले बहुत ऐसी कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था समय और पैसा दोनों का नुकसान होता था और सही समय पर काम नहीं होता था |
इसी को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने इसे प्रारंभ किया है ताकि लोगों को ऐसी समस्याओं से गुजर ना ना पड़े और सही समय पर काम हो सके और आज हम इस आर्टिकल के जरिए जानेंगे भूलेख नक्शा ऑनलाइन घर बैठे कैसे देखना है यदि आपको नहीं पता है तो आप आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जानकारी पूरी प्राप्त करें इसके साथ-साथ और भी मुख्य जानकारी जानेंगे
लखनऊ भूलेख खसरा खतौनी कैसे देखे | Lucknow bhulekh online
दोस्तों यदि आप लखनऊ भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन घर बैठे देखना चाहते हैं तो आप ने मिलकर चरणों का पालन करके आप आसानी से देख सकते हैं-
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपको आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करते ही आपको जिला ग्राम पंचायत एवं जनपद की सूची देखने को मिलेगी ।
- आप जनपद सिलेक्ट करके अपना तहसील चुने।
- इसके पश्चात अपने गांव के पहले अक्षर का चयन करें।
- आपके सामने कई सारे ग्रामों की सूची दिखेगी आपका जो भी गांव है उसका चयन करें।
- और सबमिट करने के पश्चात खसरा गाटा संख्या द्वारा खोजना चाहते हैं या फिर खाता संख्या द्वारा खोजना चाहते हैं या खातेदार के नाम द्वारा खोजना चाहते हैं या नामांतरण दिनांक के द्वारा खोजना चाहते हैं
- इन चारों विकल्पों में से आप किसी एक विकल्प का चयन कर आप खसरा खतौनी देख सकेंगे।
- हम यदि खाता संख्या द्वारा खोजें विकल्प से देखना चाहते हैं
- तो हमें खाता संख्या दर्ज करनी होगी और खोजें विकल्प पर क्लिक कर देना है
- आपके समक्ष आपकी जमीन की संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी।
दोस्तों आप इस तरीके से भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश लखनऊ की आसानी से देख सकते हैं फ्लाइंग कि आप यदि उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी हैं तो आप इस प्रक्रिया से कहीं का भी भूलेख नक्शा देख सकते हैं।
लखनऊ तहसील द्वारा खसरा खतौनी खोजें
यदि आप लखनऊ जिले के निवासी हैं तो आपको बता दें आप यदि ऑनलाइन नहीं देखना चाहते हैं या देख नहीं पाते हैं तो आप अपने नजदीकी तैसे ही ली पर जाकर देख सकते हैं नजदीकी तहसील लखनऊ सदर तहसील और सरोजिनी नगर तहसील बख्शी का तालाब तहसील मलिहाबाद तहसील मोहनलालगंज तहसील यह 5 तहसीलों पर जाकर आप खसरा खतौनी से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Uttar pradesh bhulekh nakhsa kaise dekhe
FAQs: लखनऊ भूलेख नक्शा
Bhulekh naksha Lucknow की आधिकारिक वेबसाइट ये https://upbhulekh.gov.in/ है
खसरा खतौनी देखने के लिए आपको उत्तर प्रदेश की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने जिले का चयन कर अपने ग्राम एवं तहसील का चयन करें और अपना खसरा नंबर दर्ज कर सबमिट कर दें आपके समक्ष भूलेख नक्शा की जानकारी देखने को मिल जाएगी आपकी स्क्रीन पर।
Leave a Reply