यूपी मिशन प्रेरणा पोर्टल रजिस्ट्रेशन 2023: Prerna Portal, DBT, Bank Data Upload

mission prerana logo

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण डिसिशन लिया गया है ,जिसके अंतर्गत बाल शिक्षा का विकास करने के लिए सीधा शिक्षकों के ट्रेनिंग पर जोर डाला है। यह Mission Prerna के अंतर्गत Supportive Supervision द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को ऑनलाइन Prerna Portal द्वारा इम्प्लीमेंट किया गया है।

इस लेख में हमने उत्तर प्रदेश मिशन प्रेरणा 2022 की जानकरी साझा कर रखी है। इसके द्वारा आप जान पाएंगे कि यह मिशन प्रेरणा क्या है?, इसका उद्देश्य, लाभ , एवं यदि आप एक शिक्षक है तो आपको क्या कदम लेने है आदि।

कृपया लेख को पूरा पढ़े , इससे आपको एक सामान्य नॉलेज मिलेगा ,जो आपको आपके शिक्षण प्रणाली में मदद करेगा।

UP Mission Prerna: उत्तर प्रदेश मिशन प्रेरणा क्या है?

जैसा कि आप जानते ही है कि शिक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश की छवी देश भर में किस तरह रही है। कई बार हमने न्यूज़ में यूपी शिक्षा प्रणाली के सुधार की आलोचना सुनी है।

इसी कमी को जड़ से ख़तम करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बालको को शिक्षा पर पहले से ही जोर दिया जा रहा है। आगामी युवा शिक्षा के इस वृक्ष को उनके जड़ (बचपन) से सुधार कर साक्षरता में सुधार किया जा रहा है।

इस प्रॉब्लम का हल सरकार द्वारा लॉक-डाउन में खोजा गया जिसका नाम मिशन प्रेरणा रखा गया। इस मिशन का एक मात्र उद्देश्य उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ रहे बालको के बुनयादी शिक्षा में सफल कराना है।

राज्य के 16 लाख प्राथमिक विद्यालय में पढ़ा रहे शिक्षक एवं शिक्षिका के पढ़ाने एवं बच्चो को समझाने के तरीको में सुधार करने के लिए भी इस कार्यक्रम को चालू किया गया है।

भारत के प्रत्येक 14 वर्ष तक के बच्चो को एक गुणवत्ता युक्त मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए। – राष्ट्रीय शिक्षा निति 1986 . इस निति को ” सर्व शिक्षा अभियान ” द्वारा लागु किया गया।

बाद में इसी मिशन को 1993 में बेसिक शिक्षा परियोजना नाम देकर लागू किया गया। इस परियोजना का बेसिक शिक्षा परिषद् का गठन उत्तर प्रदेश में हुआ।

यह परिषद् का कार्य बुनियादी (बेसिक) शिक्षा प्राननि का इम्प्लीमेंटेशन करना एवं आवश्यकता पड़ने पर सुधार करना एवं समय समय पर इस प्रणाली की जाँच करना है।

मिशन प्रेरणा वही एक सुधार , समीक्षा का भाग है। यह मिशन उत्तर प्रदेश प्रेरक प्रदेश के उद्देश्य को पूरा करने में मदद करता है।

मिशन द्वारा प्रणाली में सुधार को एक अलग तरीके से किया जा रहा है , जहाँ किताबे व सिलेबस बदलने के बजाये बच्चो को पढ़ाने वाले शिक्षको के टीचिंग मेथड पर जोर दिया जा रहा है।

Key Highlights Mission Prerna Uttar Pradesh

पोर्टल का नाममिशन प्रेरणा पोर्टल
किसने शुरू कियामुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा
लाभार्थीयूपी के स्कूल में पढ़ रहे बच्चे।
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यप्रारंभिक शिक्षा की गुणवत्ता सुधार एवं स्किल बढ़ाना।
कटगरीयूपी की सरकारी योजना।
आधिकारिक वेबसाइटPrernaup.in

यूपी मिशन प्रेरणा का आरम्भ

Mission Prerna Scheme का प्रारम्भ 4 सितम्बर 2019 को किया गया था एवं इसे 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के दिन लागू कर दिया गया था।

मिशन प्रेरणा स्लोगन

उत्तर प्रदेश, प्रेरक प्रदेश

मिशन प्रेरणा स्लोगन के साथ उत्तर प्रदेश एक प्रेरक प्रदेश के स्वरूप में आगे बढ़ना चाहता है। इस उद्देश्य को पूरा करने में राज्य के सभी प्राइमरी स्कूल के टीचर्स को ट्रेनिंग एवं गाइडेंस प्रदान किया जाता है।

Mission Prerana Objectives मिशन प्रेरणा लक्ष्य

मिशन प्रेरणा लक्ष्य

ARnewsNtech यूट्यूब चैनल रिसर्च से पता चलता है कि मिशन प्रेरणा कुछ लक्ष्य पर कार्य कर रही है, जो इस प्रकार है :

  • प्रेरणा लक्ष्य बच्चो के भाषा एवं गणित/विज्ञान विषय के लिए है।
  • यह प्रेरणा लक्ष्य वे न्यूनतम एफिशिएंसी है , जो प्रत्येक कक्षा के बच्चे को आनी चाहिए।
  • प्रेरणा लक्ष्य कक्षा 1 से 5 तक के लिए है।

मिशन प्रेरणा लक्ष्य: भाषा

कक्षाभाषा
कक्षा 1 निर्धारित सूचि में पांच शब्द सही से पढ़ , समझ एवं पहचान लेते है।
कक्षा 2 पैराग्राफ को 20 शब्द प्रति मिनट के प्रवाह से पढ़ सकते है।
कक्षा 3 पैराग्राफ को 30 शब्द प्रति मिनट के प्रवाह से पढ़ सकते है।
कक्षा 4 एक छोटे पैराग्राफ को पढ़कर रिलेटेड प्रश्न का 75% जवाब दे पाते है।
कक्षा 5 एक बड़े 100 से अधिक शब्दों के पैराग्राफ को पढ़कर उसके रिलेटेड प्रश्नो के 75% सही जवाब दे सकते है।

मिशन प्रेरणा लक्ष्य: गणित

कक्षागणित
कक्षा 1 निर्धारित सूचि से पांच संख्या सही पहचान लेते है। उदा. 30,13, 1200, 1212 आदि।
कक्षा 2 एक अंकीय जोड़ एवं घटाव के 75% सवाल के हल कर सकते है।
कक्षा 3 हासिल के साथ वाले जोड़ एवं घटाव के 75% सवाल के हल कर सकते है। (व्यवहारीक प्रश्न भी )
कक्षा 4 गुणा के अंकीय एवं व्यावहारिक 75% प्रश्नो को हल कर सकते है।
कक्षा 5 भाग के 75% प्रश्न (अंकीय एवं व्यावहारिक) का हल पा सकते है।
मिशन प्रेरणा के तहत मार्च वर्ष 2023 तक सभी प्रेरणा लक्ष्य को प्राप्त करने का लक्ष्य है। इसमें सबसे अधिक योगदान माता-पिता एवं शिक्षकों का रहेगा। 

मिशन प्रेरणा शिक्षक मॉड्यूल Mission Prerna Teacher Module

यूपी मिशन प्रेरणा बेसिक फॉउण्डेशनल स्टडी पर कार्य कर रहा है। इसका उद्देश्य बच्चो के इंटेलेक्टुअल ग्रोथ पर फोकस करना है जो कि दो लोगो से ही किया जा सकता है – माता-पिता एवं शिक्षक

चूँकि बच्चे अधिकतर समय शिक्षा में बिताते है , अतः यही उनका यह विकास संभव है। शिक्षक कुछ आधारभूत क्रियाओं द्वारा यह कर सकते है – जो कि उन्हें शिक्षक मॉड्यूल द्वारा बताया जाता है।

मिशन प्रेरणा के अंतर्गत तीन शिक्षक मॉड्यूल है :

  • आधारशिला
  • ध्यानाकर्षण
  • शिक्षण संग्रह

आप इन विषयो को इंटरनेट एवं यूट्यूब की सहायता से अधिक जान सकते है।

प्रेरणा लर्निंग आउटकम

मिशन प्रेरणा में लर्निंग आउटकम तब माना जाता है , जब प्रत्येक कक्षा के अधिकतम बच्चो को उनको पढ़ाये जा रहे विषय में एक अच्छी दक्षता , समझ एवं प्रॉब्लम सॉल्विंग आने लग जाए।

उदाहरणतः एक अनुच्छेद को क्लास में पढ़ने को कहा गया जिसमें अधिकतम 75%-90% बच्चो ने उसे पढ़ा। एक व्यवाहरिक गणित के सवाल को हल करने के प्रोसेस को समझ सके आदि।

इस प्रकार मिशन प्रेरणा लर्निंग आउटकम की तीन श्रेणियाँ है :

  • केंद्रीय लर्निंग आउटकम
  • नेस्टेड लर्निंग आउटकम
  • उप लर्निंग आउटकम

UP Mission Prerna Portal 2023 Phase 2.0

मिशन प्रेरणा पोर्टल 2023 यह अब अपने प्रेरणा फेज 2 पर चल क्रियान्वनित है। इस पोर्टल का उपयोग एक प्राइमरी विद्यालय में पढ़ रहे सभी बच्चो का रिपोर्ट तैयार किया जाता है।

इस पोर्टल का उपयोग विद्यालय एवं शिक्षक द्वारा किया जाता है। पोर्टल पर स्कूल , शिक्षक एवं पढ़ रहे छात्रों की जानकारी अपडेट की जाती है।

यह पोर्टल बहुत ही लाभकारी है:

  • पोर्टल पर राज्य के सभी प्राइमरी विद्यालय रजिस्टर रहते है।
  • प्राइमरी कक्षा के शिक्षक भी इस पर लॉगिन होते है।
  • इस पोर्टल पर सभी छात्रों का विवरण प्रदान किया जाता है।
  • यह विवरण सरकार को छात्रों को लाभ पहुँचाने में मदद करती है।
  • इसी पोर्टल पर शिक्षक ट्रेनिंग पा सकते है।

Prerna Portal Teacher Registeration Online 2023

मिशन प्रेरणा पर शिक्षकों को पोर्टल का उपयोग करने के लिए अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा। इसके लिए आपको इस विधि को फॉलो करना होगा:

prerna portal registration
  • सबसे पहले आप मिशन प्रेरणा Toll Free Number- 1800-1800-666 पर कॉल करें।
  • कॉल करने के बाद आपको एक म्यूजिक बेल सुनाई देगी , एवं आपको प्रतीक्षा करना होगा।
  • जब कॉल रिसीव हो जाए , तो आपको यह बताना होगा कि आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना है।
  • जिस नंबर को आप रजिस्टर कराना चाहते है उसी नंबर से कॉल करें।
  • अब आपको यह सभी जानकारी बतानी होगी:
    • पूरा नाम
    • पद एवं जनपद
    • ब्लॉक का नाम
    • विद्यालय का नाम
  • इसके बाद आपका मोबाइल नंबर Prerana Portal पर Register कर दिया जाएगा।
  • आपको इसी नंबर का उपयोग कर पोर्टल पर Login करना होगा।

UP Prerna Portal Teacher Login

prerna portal teacher login

यदि आप उत्तर प्रदेश प्राइमरी कक्षा के टीचर है , तो आपको मिशन प्रेरणा के अंतर्गत Prerana Portal पर लॉगिन करना होगा। यह आप ऑनलाइन कर सकते है। इसके लिए आप यह प्रक्रिया अपना सकते है :

प्रेरणा पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया:

  • सबसे पहले आप prernaup.in पर जाए।
  • होमपेज पर आप Teacher login पर क्लिक करें।
  • अब एक Tab खुल आएगा। इस पर आपको New Registration 2022-23 को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपको Registered Mobile No: दर्ज करें।
  • अब आपको Verify पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको मोबाइल पर OTP प्राप्त होगी।
  • OTP दर्ज करें। इसके बाद Register पर क्लिक करें।

UP Prerana Portal से Student Registration कैसे करें?

प्राइमरी स्कूल के बच्चो को पोर्टल पर रजिस्टर करना आवश्यक है। इससे प्रेरणा मिशन को लक्ष्य प्राप्त करने में सहायता प्रदान करती है।

यह प्रक्रिया एक लम्बी है। यहाँ स्टेप-बाय-स्टेप बताना सरल नहीं होगा। अतः आप इस Prerana Portal की आधिकारिक यूट्यूब चैनल की सहायता ले सकते है।

Prerna Lakshya App

प्रेरणा लक्ष्य एप्लीकेशन यह शिक्षको एवं छात्र के लिए बनाया गया है। इसके द्वारा छात्र एवं शिक्षक दोनों सिख सकते है।

इस एप्लीकेशन में कक्षा 1 से 5 तक के भाषा एवं गणित विषय की शिक्षा प्राप्त होती है। यहाँ बालको एवं शिक्षको के लिए कोर्स बनाये गए है।

यह एप्लीकेशन आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

प्रेरणा लक्ष्य एप कैसे यूज़ करें

प्रेरणा लक्ष्य एप को उपयोग में लेना बहुत सरल है। यह शिक्षक एवं बालक छात्र दोनों के लिए एक लर्निंग एप की तरह काम कर सकता है। आपको Read Along (Bolo) App डाउनलोड करना पड़ सकता है।

prerna lakshya

Download App:

  • अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाए।
  • सर्च बार पर Prerna Lakshya सर्च करें।
  • अब Install बटन पर क्लिक करें।
  • जब एप पूरी तरह इनस्टॉल हो जाए तो लांच करें।

Allow Access

  • जब आप Lakshya App को पहली बार खोलते है , तो आपको Allow Access to Storage and Sound का पॉपअप मिलता है।
  • इसे Allow करें।
  • इसके बाद आपको Agree with Term and Condition पर क्लिक करना है।

Select Teacher and Student

  • अब आपको किसी एक विकल्प को चुनना होगा।
  • यदि आप टीचर है , तो उसे चुने।
  • अन्यथा आप छात्र है चुने।

School Information

  • अब आपको अपने स्कूल की जानकारी देनी होगी।
  • यहाँ आपको अपने पद/जनपद को चुनना होगा।
  • साथ ही आपको अपने खंडन को भी चुनना होगा।

Choose Activity

  • अब केवल आपको अपना कक्षा चुनना है।
  • फिर एक विषय भाषा अथवा गणित।
  • इसके बाद आप आगे बढ़ें पर क्लिक करें।

Bolo App

  • अब आप की कहानिया , सवाल सभी रीड अलोंग बोलो एप द्वारा आगे बढ़ेगा।

UP Prerna Portal 2023 Bank Data Upload

यूपी प्रेरणा पोर्टल पर बैंक डाटा अपलोड करने के लिए आपको इन स्टेप को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आप www.prernaup.in पर जाए।
  • अब आप Bank Data Upload पर क्लिक कर Teacher Login पर क्लिक करे।
  • अब आप अपना Mobile Number दर्ज कर Login करे।
  • डैशबोर्ड से आप Direct Beneficiary Transfer (DBT) पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको Pending DBT Bank Data पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने Bank Data Upload का पेज ओपन होगा।
  • छात्र सूचना स्क्रीन तक पहुंचने के लिए छात्र के नाम के आगे अपडेट बटन पर क्लिक करें।
  • छात्र की सही जानकारी भरें।
  • परिवर्तनों को सहेजने के लिए अपडेट बटन पर क्लिक करें।
  • माता-पिता का आधार नंबर, नाम और लिंग भरें।
  • “आधार सत्यापित करने के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें।
  • यदि छात्र के आधार में कोई त्रुटि या अधूरी जानकारी है, तो दिए गए चेकबॉक्स को चेक करके उसे ठीक करें।
  • सुधार करने के बाद अपडेट बटन पर क्लिक करें।
  • यदि माता-पिता का आधार सफलतापूर्वक सत्यापित हो जाता है, तो छात्र की जानकारी के आगे एक सत्यापन बटन दिखाई देगा।
  • छात्र सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सत्यापन बटन पर क्लिक करें।

FAQs UP Prerna Portal

Prerna Portal Teacher Corner में शामिल सुविधा कौन-कौन सी है?

Important
Document
Teacher Handbooks
Teaching Learning
Material
Teacher Awards
Diksha TPD
Announcements
Establishment
Matters
Lesson Plan
State Award To
Teachers 2020 NEW SS
School Readiness

Prerna Portal Students Corner में शामिल सुविधा कौन-कौन सी है?

E-Pathshala
Learning Material
Posters And Charts
Talent Hunt

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*