(NFBS) राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना 2023 फॉर्म भरे ऑनलाइन (List)

Rashtriya Parivarik Labh Yojana

Uttar Pradesh Rashtriya Parivarik Labh Yojana 2023 | NFBS List 2023 | nfbs.upsdc.gov.in

उत्तर प्रदेश सरकार ने कई लाभकारी योजना द्वारा नागरिको को लाभ पहुँचाया है। ये लाभकारी योजना जैसे यूपी वृद्धा पेंशन योजना, मिशन प्रेरणा, यूपी फ्री लैपटॉप योजना , यूपी श्रमिक आदि अनेक प्रारम्भ की है। इसी श्रेणी में एक योजना राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की जानकारी यहाँ साझा है।

यह Rashtriya Parivarik Labh Yojana विशेष रूप से गरीबी रेखा के निचे जीवन व्यापन करने वाले परिवार (BPL) को आर्थिक सहायता का लाभ पहुंचाती है। इसके अंतर्गत परिवार के मुखिया के देहांत उपरांत आश्रित सदस्य के जीवन व्यापन के लिए मुफ्त सहायता प्रदान की जाती है।

Rashtriya Parivarik Labh Yojana 2023

rashtriya parivarik labh yojana
"उत्तर प्रदेश में प्रत्येक 1 लाख लोगो में लगभग 596 लोग गरीबी रेखा के निचे (BPL) निचे होते है।"
-जनसंख्या सर्वे 2011 . 

बीपीएल परिवार की महत्तम प्रति महीने का एक्सपेंडिचर (खर्च) ग्रामीण क्षेत्र में रु 816 एवं शहरी क्षेत्र में रु 1000 होता है।

BPL परिवार की कुल वार्षिक आय रु 50,000 व उससे कम होती है। कम आय , शिक्षा का आभाव , अधिक परिवार सदस्य, बेरोजगारी आदि अनेक कारणों से इन परिवार को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है।

ऐसे में यदि परिवार के कमाई करने वाले सदस्य मुखिया की मृत्यु हो जाए , तो यह समस्या और भी अधिक बढ़ जाती है।

यह समस्या उनके परिवार आश्रित पर न पड़े इसके लिए सरकार हमेशा इन BPL परिवार के लिए अलग -अलग योजना , प्रोग्राम से मदद करती है।

BPL परिवार के आश्रित को आर्थिक समस्या से राहत प्रदान करने वाली उत्तर प्रदेश की नेशनल फैमिलीज़ बेनिफिट स्कीम NFBS भूमिका निभाती है।

NFBS-राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना क्या है?

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना (Rashtriya Parivarik Labh Yojana) एक प्रकार की मृत्यु लाभ योजना है जो कि गरीबी रेखा के निचे जीवन जीने वाले परिवार के कमाऊ मुखिया (पुरुष व महिला) जिनकी उम्र 18-60 वर्ष है उनके देहांत होने पर परिवार के आश्रित सदस्य को रु 30,000 एक आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान करता है।

यह योजना समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा BPL परिवार के आर्थिक सहायता में दिनांक 1 जनवरी 2016 को प्रारम्भ किया गया था। तब से यह योजना आश्रित परिवार को लाभ पहुंचा रही है।

Rashtriya Parivarik Labh Yojana 2021-22 के अंतर्गत कुल 70 जिलों में लगभग 35 हजार से अधिक लाभार्थी को रु 30,000 का आर्थिक लाभ पहुंचा है।

योजना में आवेदन के अनुसार लाभ प्रदान करने का खर्च – वित्तीय वर्ष 2021-22 वह 106.71 करोड़ रुपये राशि का बिल जेनरेट किया गया था।

UP Rashtriya Parivarik Labh Yojana Highlights

योजना का नाम राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना
किसने प्रारम्भ किया समाज कल्याण विभाग द्वारा
कब प्रारम्भ हुआ 1 जनवरी 2016
उद्देश्य BPL परिअर के कमाऊ मुखिया के खोने पर परिवार को आर्थिक लाभ पहुँचाना
लाभार्थी रकम रु 30,000
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट nfbs.upsdc.gov.in

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की विशेषता

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का संक्षिप्त रूप NFBS है जिसका फुल फॉर्म National Family Benefit Scheme है।

यह योजना केवल BPL परिवार को ही लाभ पहुंचती है। इस योजना के अंतर्गत BPL परिवार की कुल वार्षिक आय रु 50,000 व कम है , उन्हें ही आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

योजना में “कमाऊ मुखिया” एवं “परिवार” को इस प्रकार परिभाषित किया गया है;

  • कमाऊ मुखिया: यह परिवार का वह सदस्य (पुरुष अथवा महिला ) है जिसकी इनकम कुल परिवार के लिए पर्याप्त हो जाती है।
  • परिवार: योजना में परिवार से अर्थ है- पति-पत्नी , 18 वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिका , अविवाहित पुत्री एवं आश्रित माता-पिता।

NFBS अथवा Rashtriya Parivarik Labh Yojana 2022 के अंतर्गत मुखिया सदस्य की मृत्यु के एक वर्ष के अंदर ही योजना के लिए आवेदन करना आवश्यक है। इसका आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है .

इस योजना की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि इस योजना के अंतर्गत DBT सीधे लाभार्थी को रकम उनके बैंक अकाउंट में प्रदान किये जाते है।

पारिवारिक लाभ योजना का पैसा चेक करने के लिए लाभार्थी सूचि देखे

पारिवारिक लाभ योजना की नयी लिस्ट (अपना नाम) को देखने के लिए आपको उत्तर प्रदेश समाज कल्याण की आधिकारिक वेबसाइट nfbs.upsdc.gov.in/ पर जाना होगा। यदि आपका बिल जनरेट हुआ है तभी लिस्ट में आपका नाम मिलेगा।

आप पारिवारिक लाभ योजना की नई लिस्ट देखने की प्रक्रिया निचे देख सकते है:

स्टेप1: nfbs.upsdc.gov.in पर जाए एवं “जनपद वार लाभार्थियों का विवरण” पर क्लिक करें

  • सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में http://nfbs.upsdc.gov.in/ सर्च करें।
  • आपके सामने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना वेबसाइट का होमपेज खुल आएगा।
  • होमपेज पर आपको जनपद वार लाभार्थियों का विवरण (जिनका बिल जेनरेट हो चुका है) के विकल्प पर क्लिक करना है। (निचे चित्र अनुसार)

स्टेप2: अपना क्रमशः जिला>तहसील>ब्लॉक>पंचायत>गांव चुने

  • अब आपको क्रमशा जिला>तहसील>ब्लॉक>पंचायत>गांव चुनना है।
  • सबसे पहले आप जिला चुने। (0 अंक वाले न चुने , यहाँ बिल जनरेट नहीं किया गया है)
  • अब आपके पास आपके जिले के तहसील का लिस्ट मिलेगा। तहसील चुने
  • इसके बाद ब्लॉक के लिस्ट से अपना ब्लॉक चुने
  • अब पंचायत एवं गांव चुने।
  • गांव के लिटस में बीच के कॉलम में से अंक पर क्लीक करें।
  • आपको पारिवारिक लाभ नाम लिस्ट प्राप्त होगा।

स्टेप3: अपना नाम लिस्ट में देखें

  • अब आपको अंत में Parivarik labh List 2022 मिलेगी।
  • आप यहाँ अपना नाम चेक कर सकते है।
  • साथ ही आपको आवेदन संख्या भी प्राप्त होगी।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना जिलेवार लिस्ट 2023

ये निम्न जिले जहाँ राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना 2021-22 के सबसे अत्यधिक परिवार (हजारो की संख्या में ) ने आवेदन किया एवं 45 दिनों में लाभ प्राप्त किया:

अत्यधिक आवेदन वाले जिले कुल बिल जनरेट हुए
आगरा 2743
बुलंदशहर 1,972
फ़िरोज़ाबाद 1,122
कौशाम्बी 1,182
मुर्दाबाद 1,147
पीलीभीत 1,197
रामपुर1,120
सहारनपुर1,473
संभल1,423
सीतापुर1,906
वाराणसी2,232

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना लिस्ट 2023 [जिलेवार]

NSBF योजना के अंतर्गत शामिल उत्तर प्रदेश के जिले आवेदनों की संख्या जिसके लिए बिल सृजित किया गया (A)वह राशि जिसके लिए बिल जेनरेट किया गया (रु Ax30,000)
आगरा 27436,99,30,000
अलीगढ 390,000
अलाहाबाद 6962,08,80,000
अम्बेडकरनगर 00
अमेठी 00
अमरोहा 00
औरैया 13139,30,000
आजमगढ़ 11835,40,000
बाघपत 8224,60,000
बहराइच 00
बल्लीअ 72,10,000
बलरामपुर 30992,70,000
बाँदा 53816,140,000
बाराबंकी 4611,38,30,000
बरैली 00
बस्ती 8782,63,40,000
भदोही 3179510,000
बिजनौर 18154,30,000
बुड़ाऊं 7032,10,90,000
बुलंदशहर 1,9725,91,60,000
चंदौली 5717,10,000
चित्रकूट 1715,130,000
डोरिअ 4771,43,10,000
एताह 19458,20,000
इटावाः 15847,40,000
फैज़ाबाद 4891,46,70,000
फर्रुखाबाद 3691,10,70,000
फतेहपुर 5461,63,80,000
फ़िरोज़ाबाद 1,1223,36,60,000
गौतम बुद्ध नगर 00
ग़ज़िआबाद 00
ग़ाज़ीपुर 5971,79,10,000
गोंडा 8492,54,70,000
गोरखपुर 9227,60,000
हमीरपुर 3351,00,50,000
हापुड़ 5151,54,50,000
हरदोई 3341,00,20,000
हाथरस 00
जालौन 4551,36,50,000
जौनपुर 00
झाँसी 7882,36,40,000
कन्नौज 4991,49,70,000
कानपूर देहात 6491,94,70,000
कानपूर नगर 00
कासगंज 13640,80,000
कौशाम्बी 1,1823,54,60,000
खेरी 8562,56,80,000
कृषि नगर 00
ललितपुर 12637,80,000
लखनऊ 8452,53,50,000
महराजगंज 6261,87,80,000
महोबा 4511,35,30,000
मैनपुरी 20561,50,000
मथुरा 3441,03,20,000
मऊ 4261,27,80,000
मीरुत 4981,49,40,000
मिर्ज़ापुर 5817,40,000
मुर्दाबाद 1,1473,44,10,000
मुज़्ज़फ़्फ़रनगर 7142,14,20,000
पीलीभीत 1,1973,59,10,000
प्रतापगढ़ 16649,80,000
राय बरैली 4191,25,70,000
रामपुर 1,1203,36,00,000
सहारनपुर 1,4734,41,90,000
संभल 1,4234,26,90,000
संत कबीर नगर 4311,29,30,000
शाहजहांपुर 6318,90,000
शामली 31694,80,000
सरश्वती 9327,90,000
सिद्धार्थ नगर 8212,46,30,000
सीतापुर 1,9065,71,80,000
सोनभद्र 5616,80,000
सुल्तानपुर 14643,80,000
उन्नाओ 6018,00,000
वाराणसी2,2326,69,60,000
कुल35,570106.71 करोड़ रूपए
SOURCE: http://nfbs.upsdc.gov.in/Public/samajkalyanparivariklabhfinalreport.aspx?act=cw==

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की पात्रता क्या है?

यदि आप Rastriya Parivarik Labh Yojana 2023 का लाभ लेना चाहते है , तो आपको इन पात्रताओं का पालन करना आवश्यक है:

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है।
  • आप गरीबी रेखा के निचे जीवन जीने वाले परिवार (BPL) की केटेगरी में शामिल है।
  • यदि आप ग्रामीण खेत्र में रहते है , तो आपकी कुल वार्षिक आय 46 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • यदि आप शहरी क्षेत्र से है , तो आपकी कुल वार्षिक आय रु पचास हजार होनी चाहिए।
  • परिवार के कमाऊ मुखिया के निधन के एक वर्ष के अंदर आवेदन करना होगा।
  • आपके परिवार में कोई वयस्क बालक-बलिका नहीं होनी चाहिए।
  • यदि लड़की है तो वह अविवाहित होनी आवश्यक है।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना आवश्यक दस्तावेज

Ratriya Parivarik Labh Yojana में आवेदन ऑनलाइन ही होता है , अतः आपके पास निम्न आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए जिनकी आप फोटोकॉपी अपलोड कर सके:

  • आवेदक का फोटो
  • आय प्रमाण पत्र (इनकम सर्टिफिकेट)
  • मृतक का डेथ सर्टिफिकेट
  • मृतक के उम्र के प्रमाण का पत्र (पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, एजुकेशन सर्टिफिकेट जिसमे जन्म अंकित हो )
  • आवेदक का बैंक डिटेल – पासबुक IFSC कोड के साथ
  • मोबाइल नंबर

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

NFBS- National Family Benefit Scheme Online Registration

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना 2022 में आवेदन करना अत्यंत सरल है। आप इन सभी प्रक्रिया को फॉलो कर अपना आवेदन स्वयं ऑनलाइन कर सकते है ;

NOTE :
ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है साथ ही आनलाइन आवेदन करने के उपरान्‍त आवेदन पत्र की हार्ड कापी एवं संलग्‍न वांक्षित प्रमाण पत्रों की प्रति उप-जिलाधिकारी कार्याल्‍य में जमा करना अनिवार्य होगा।

स्टेप1: आधिकारिक वेबसाइट nfbs.upsdc.gov.in पर जाएं।

  • सबसे पहले आप नेशनल फॅमिली बेनिफिट स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • यह आधिकारिक वेबसाइट nfbs.upsdc.gov.in है।
  • आप यहाँ क्लिक करें एवं वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप2: नया पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करें

  • होम पेज पर आपको पांच-छः ऑप्शन मिलेंगे।
  • आप नया पंजीकरण (नया आवेदन करने हेतु यहाँ क्लिक करें) ऑप्शन पर क्लीक करें।
  • आप सीधा यहाँ क्लिक कर जा सकते है।
  • अब आपके सामने ऑनलाइन फॉर्म खुल आएगा।

स्टेप3: ऑनलाइन फॉर्म को भरें।

राष्ट्रीय पारिवारिक योजना ऑनलाइन आवेदन
  • अब आपके पास यह फॉर्म खुलेगा।
  • यह फॉर्म चार सेक्शन में बंटा है। इसमें पूछी गयी जानकारी भरें।
    1. निवास की जानकरी
      • जनपद 
      • निवासी – ग्रामीण अथवा शहरी
      • तहसील, शहर
      • विकास खण्ड, पूरा पता
      • ग्राम पंचायत, वार्ड नंबर
      • ग्राम
      • निवास प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी अपलोड करो
    2. आवेदक का विवरण
      • नाम, लिंग, पिता/पति का नाम
      • श्रेणी (जनरल,माइनॉरिटी, एसटी,एससी)
      •  पहचान का प्रकार (पहचान पत्र, राशन कार्ड , बैंक पासबुक)
      • चुने पहचान पत्र का नंबर
      • पहचान पत्र की फोटोकॉपी अपलोड करें
      • वार्षिक आय, आय प्रमाण पत्र संख्या
      • आय प्रमाण पत्र आवदेन संख्या
      • मोबाइल नंबर
    3. बैंक खाते का विवरण
      • बैंक का नाम
      • शाखा (ब्रांच) का नाम
      • IFSC Code
      • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी अपलोड करें
    4. मृतक का विवरण
      • मृतक का नाम, मृत्यु प्रमाण पत्र संख्या, मृत्यु की तिथि
      • मृत्यु प्रमाण पात्र जारी करने की तिथि, मृत्यु का कारण
      • मृत्यु की तिथि को मृतक की उम्र, मृतक का व्यवसाय
      • आवेदक का मृतक से सम्बन्ध,
      • मृत्यु प्रमाण पत्र को अपलोड करे
      • मृतक की उम्र से सम्बंधित प्रमाण (चुने एवं अपलोड करें)
      • अपना सिग्नेचर अपलोड करें

स्टेप4: फॉर्म को वेरीफाई एवं सबमिट करें।

  • जब आप फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भर लें एवं आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी अपलोड कर लें उसके बाद आपको फॉर्म को वेरीफाई करना होगा।
  • आप पहले कॅप्टच कोड को पूरा करें।
  • वेरीफाई करने के लिए आप फॉर्म के अंत में सही टिक करें।
  • आपके सामने एक Submit Form का बटन आएगा।
  • इस प्रकार आपका फॉर्म सबमिट हो गया।
परन्तु आपका आवेदन का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है ,यह ऑनलाइन प्रक्रिया अनिवार्य था , अभी आपको एक अन्य प्रक्रिया पूरी करनी है , जो कि ऑफलाइन है। यह प्रक्रिया स्टेप 5 एवं स्टेप 6 है। 

स्टेप5: फॉर्म का प्रिंट निकालें (हार्ड कॉपी )।

parivarik labh yojana application form
  • जब आप इस फॉर्म को सबमिट करते है, तो इसके बाद आपको इस फॉर्म का प्रिंट लेना होता है।
  • जब आप फॉर्म को सबमिट करेंगे तो आप अगले पेज पर जाएंगे।
  • आपको आपका एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त होगा। इसमें आपकी सभी जानकरी प्राप्त होगी।
  • आपको फॉर्म में 9 अंक का Registration Number प्राप्त होगा। इसे Note कर लें।
  • Application Form को निचे स्क्रॉल करने पर आपको एक Print बटन मिलेगा।
  • आपको इस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Save As PDF करना है। यदि आपके पास प्रिंटर है तो आप सीधे ही प्रिंट कर सकते है।

स्टेप6 : एप्लीकेशन फॉर्म को जनपदीय समाज कल्याण आधिकारिक कार्यालय में जमा करें।

  • ऑनलाइन आवेदन के बाद यह सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है।
  • आपको अपने इस एप्लीकेशन फॉर्म के हार्डकॉपी प्रिंटआउट के साथ एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ जनपदीय समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में जाना होगा।
  • यह कार्य आपको आवेदन के तुरंत बाद Three Work Day के अंदर जमा करना होगा।
  • जब आप इस एप्लीकेशन फॉर्म को जमा कर ले , तो आप अपना Application Status जरूर जांचे।

पारिवारिक लाभ योजना चेक स्टेटस 2021-23

Parivarik labh yojana check status

parivarik labh yojana application status
  • सबसे पहले आप राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • आवेदन पत्र की स्थिति (आवेदन पत्र की स्थिति पता करने हेतु यहाँ क्लिक करें) पर क्लीक करें।
  • अब एक नया पेज Status page ओपन होगा।
  • इस पेज आपको पहले अपना District जिला चुनना है , उसके बाद Register No. पर क्लीक करें।
  • आपको आपका Register No. आपके एप्लीकेशन फॉर्म में प्राप्त हो जाएगा।
  • आप इसे दर्ज कर Search पर क्लिक करें।
  • आपको आपका पारिवारिक लाभ योजना का स्टेटस मिल जाएगा।

FAQ NFBS 2023

NFBS का पूरा नाम क्या है?

NFBS का पूरा नाम नेशनल फॅमिली बेनिफिट स्कीम है। इसे हिंदी में राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना कहते है। इसे कई लोग मृत्यु लाभ योजना भी कहते है , क्यूंकि इस योजना के अंतर्गत BPL परिवार के कमाऊ मुखिया के मृत्यु के बाद परिवार को रु 30,000 का आर्थिक लाभ प्रदान किया जाता है।

क्या मृत्यु लाभ योजना का आवेदन ऑनलाइन होता है?

हाँ, मृत्यु लाभ योजना का आवेदन ऑनलाइन nfbs.upsdc.gov.in पोर्टल से किया जाता है। परन्तु ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही आपको एप्लीकेशन फॉर्म की प्रिंट समाज कल्याण विभाग में जमा करना अनिवार्य है।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का पैसा कब मिलेगा?

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का पैसा आपको आवेदन करने के 45 दिन के बाद सीधे आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। आप योजना में शामिल हुए है इसे आप ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर योजना लाभार्थी लिस्ट में देख सकते है।

अब आपकी बारी

आशा है कि आपको हमारी इस लेख की सभी जानकारी पसंद एवं समझ आयी हो। हमारा हमेशा प्रयास रहता है की आपको सरकारी योजना से जुड़ी जानकरी सटीक, सही एवं विस्तार से बताये।

यदि आपको हमारी जानकरी पसंद आती है , एवं आपको मदद मिलता है तो आप इसे अपने मित्रो, पाठको एवं जिन्हे इन योजना से लाभ हो सकता है , उन्हें जरूर शेयर करें।

आप योजना से जुड़े प्रश्न कमेंट सेक्शन में पूँछ सकते है। पाठक हमारे इस वेबसाइट के लिए लेख लिखना चाहते है, तो कमेंट अथवा कांटेक्ट में दिए गए ईमेल में सन्देश भेज सकते है।

धन्यवाद !

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*